जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वधान से आज 19/09/2023 जायन्ट्स इंटरनेशनल सेवा सप्ताह में जायन्ट्स आस्था द्वार तीसरा प्रोजेक्ट किया गयाl
जिसके तहत कई पेड़-पौधे लगाकर वृक्षरोपण किया गया ,जो कि वेद प्रकाश शर्मा के निजी जमीन पर लगया गया जिसका कारण है कि पेड पौधे को अच्छे देखभाल के साथ बढ़ते हुए खुद अपनी निगरानी में करे
l
इस प्रोजेक्ट के दौरन वेद प्रकाश शर्मा जी ने कहा :-
🌿🌳 *जीवन का आधार हैं वृक्ष, पृथ्वी का श्रृंगार हैं वृक्ष,
प्राण वायु दे रहें हैं हम सभी को
ऐसे परम् उदार हैं वृक्ष* .🌳🌿
आज के कार्यक्रम में उपध्याक्ष आशीष गुप्ता, फेडरेशन काउंसिल सदस्य डॉ. अशोक सोनी आस्था चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनीत विश्वास, निदेशक परवीन जयसवाल, सचिव विराट राजा विश्वास, राजेश सोनी, दीपक कश्यप, वेद प्रकाश शर्मा डॉ. संजय कुमार सिंह, हर्ष कमलापुरी, गौतम कुमार, चंदन केसरी सहित जायन्ट्स आस्था के अन्य सदस्य भी मौजुद थे l
118 total views, 2 views today