अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट

रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। रमना प्रखंड के सभी पंचायतो एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई है। प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के क्षेत्रों में होली की पूर्व संध्या पर फ्लैगमार्च किया गया। जिला बल के जवानों को लेकर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह,पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, सीओ विकास कुमार पांडेय, थाना प्रभारी आकास कुमार ने मुख्य सड़कों के अलावा गली-मोहल्लों में भी फ्लैगमार्च किया। इसमें एनएच 75, मुरती टोला, बजार, गोसाईबाग, बगौंधा, स्टेशन रोड शामिल थे। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस की ओर से शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गई। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा है की होली व रमजान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हुड़दंग करने वाले पुलिस की रडार पर हैं। जबरन किसी की मर्जी के खिलाफ रंग लगा परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों से दूर रहें और शांति व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं। आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।इधर, पुलिस की गश्ती सभी इलाकों में तेज कर दी गई है। फ्लैग मार्च में श्री बंशीधर नगर के थाना प्रभारी आदित्य कुमार,बिशनपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार,महिला थाना प्रभारी सहित रमना थाना पुलिस के सभी अधिकारी पदाधिकारी और जवान शामिल थे।
भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर दर्ज होगी एफआइआर : एसडीपीओ
एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि होली के मद्देनजर इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी जारी है। भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआइआर होगी। इसके लिए साइबर सेल अलर्ट है। सेल इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है। सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट किया गया, तो पोस्ट करने वाले और एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी।