बिशुनपुरा संवादाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बंशीधर नगर में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधानसभा प्रभारी सह पूर्व प्रत्याशी मनीष कुमार ने दी। बताते चलें कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा 2024 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के जिला से विधानसभा तक लगातार बैठक कर रही है।
पिछले महीने जिले में भी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई थी। वहीं आपको बताते चलें कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 2019 के विधानसभा के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने संघर्ष के दम पर दूसरे स्थान पर रही थी, वहीं मनीष कुमार ने बताया कि पूरे जोर शोर से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी, बूथ कमेटी का पुर्नगठन किया जायेगा साथ ही साथ कमेटी विस्तार को लेकर यह मीटिंग किया जा रहा है। जिसका मुख्य अतिथि माननीय धर्मवीर सिंह अशोक झारखंड मुख्य प्रभारी सह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवम तमाम जिला कमेटी से लेकर के प्रदेश कमेटी के लोग एवम भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सारे प्रखंड से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित होंगे और नए लोग को भी पार्टी में शामिल किया जायेगा। बहुजन समाज पार्टी चुनाव की तैयारी को लेकर के लगातार बैठक कर रही है।
मनीष कुमार ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह से कमर कस कर 2024 में शीट पर कब्जा जमाने केलिए तैयार है और आगे भी तैयारी जारी रहेगी ताकि समय से बूथ से लेकर प्रखंड कमेटी, विधानसभा स्तरीय कमेटी तक बनकर तैयार हो जाए। मनीष कुमार ने बताया कि यहां वर्तमान विधायक के रवैया से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ऊब चुकी है समतामूलक समाज की बात करने वाली गरीब गरीबों की संघर्ष करने वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी 2024 में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना परचम लहराने केलिए कार्यकर्ता के साथ लगातार बैठक कर अपना रणनीती बना रही है।
449 total views, 3 views today