रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
बैठक में माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को गांव के गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए एक कमेटी बनाई गई इस कमेटी मेंकार्य दिवस सोमवार से लेकर के शनिवार तक के दिनचर्या का गठन किया गया जिसमें सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से संबंधित मामले का निपटारा रंका प्रखंड कार्यालय में आम जनता के हित में किया जाएगा। एवं मंगलवार को अंचल से संबंधित सभी मामलों का निपटारा प्रखंड कार्यालय में होगा। बुधवार को थाना से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन किया जाएगा ।गुरुवार को वन विभाग से संबंधित सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा। शुक्रवार को प्रखंड का सारा कार्य एवं पेंशन तथा बिजली से संबंधित मामले का निष्पादन किया जाएगा ।शनिवार को मनरेगा एवं स्वास्थ्य से संबंधित मामलों का निष्पादन प्रखंड कार्यालय में किया जाएगा। जिला से संबंधित कार्य का निष्पादन रविवार को प्रखंड कार्यालय में किया जाएगा। प्रखंड कार्यालय में सभी पदाधिकारी दिन के 11:00 बजे से 2:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय में आशीष गुप्ता, शंभू यादव, रतन सिंह, मुकेश तिवारी, मुमताज रंग साज ,हाशिम अंसारी, संजय सिन्हा, एवं छोटू सिंह विश्रामपुर बैठेंगे। मंगलवार को इरफान अंसारी, कार्तिक पांडे, अनिल चंद्रवंशी, राजेश मद्धेशिया, ओम प्रकाश यादव बहाहारा, मोबिन अंसारी ,जोगिंदर यादव, एवं मदन खान उपस्थित रहेंगे ।बुधवार को दीपक सोनी अजय गुप्ता अनीमा देवी देवेंद्र तिवारी ज्योति लकड़ा इजहार अंसारी अंबिका सोनी शिव शंकर राम उपस्थित रहेंगे। गुरुवार को संजय सिंह छोटू पप्पू यादव परशु ठाकुर डॉक्टर रहबर अंसारी रविंद्र पासवान शंभू गुप्ता जगदीश टोप्पो सरजू सिंह उपस्थित रहेंगे ।शुक्रवार को अहमद अली हेमंत पासवान शत्रुघ्न चंद्रवंशी आफताब आलम द्वारिका मेहता अरविंद सोनी एवं विनय सोनी उपस्थित रहेंगे। शनिवार को प्रमुख हेमंत लकड़ा जनेश्वर साव मालती देवी युसूफ अंसारी खालिद अंसारी नौशाद राय श्याम सुंदर यादव उपस्थित रहेंगे। रविवार को आशीष गुप्ता हेमंत लकड़ा अहमद अली कार्तिक पांडे दीपक सोनी संजय सिंह छोटू इरफान अंसारी पप्पू यादव रतन सिंह देवेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहेंगे।
351 total views, 1 views today