0
0
Read Time:53 Second
बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
दिन रविवार की शाम बिशुनपुरा थाना अंतर्गत पूरे प्रखंड में दुर्गा पूजा को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर बिशुनपुरा थाना पुलिस ने पैदल मार्च किया ।थाना परिसर से निकलकर बिशुनपुरा ग्रामीण बैंक से होते हुए, बिशुनपुरा मेन बाजार, गांधी चौक विष्णु मन्दिर तक और पुनः थाना परिसर जाकर गस्ती की समाप्ति की गई।
जिसमें थाना प्रभारी बुध राम सामद, एसआई संजय महतो, निमिर हेस्सा तथा अधिक संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रही।
375 total views, 2 views today