पलामू एसपी व सीआरपीएफ ने सँयुक्त प्रेस वार्ता कर उग्रवादी के आत्मसमर्पण का किया खुलासा
पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
मेदिनीनगर : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सबजोनल कमांडर अनिल भुइंया उर्फ जय प्रकाश जी उर्फ ओमप्रकाश ने पलामू के आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, सीआरपीएफ 134 बटालियन के समादेष्टा सुदेश कुमार व गढ़वा सीआरपीएफ 172 बटालियन के नृपेंद्र कुमार सिंह के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। सीआरपीएफ व पलामू एसपी चंदन सिन्हा का प्रयास व झारखंड सरकार का नक्सली समर्पण व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जेजेएमपी का उग्रवादी ने समर्पण किया। समर्पण करने वाला उग्रवादी पलामू जिला क्षेत्र के डोकरा सेमरटाड का रहने वाला है। वह जमीनी विवाद और पैसा कमाने के लालच में उग्रवादी संगठन में 6 वर्ष पूर्व शामिल हुआ था इसका कार्यक्षेत्र बरवाडी जॉन था इसके संगठन का प्रमुख उग्रवादी पप्पू लोहरा है
मंगलवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के कार्यालय में पलामू पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग कर समर्पण मामले की पूरी जानकारी दी गई। पलामू के एसपी चंदन सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि जेजेएमपी का समर्पण करने वाला उग्रवादी पिछले छह वर्षों से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन से जुड़कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। वह अपने दस्ता में एके 47 लेकर चलता था। वह उग्रवादी संगठन से छुट्टी लेकर आया और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर देश की मुख्यधारा में जुड़ गया है। उसे राज्य सरकार के उग्रवादी समर्पण व पुर्नवास नीति के तहत सभी लाभ दिया जाएगा। उसे लाभ दिलाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया जाएगा। पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने जानकारी दिया की वैसे झारखंड सरकार के नक्सली समर्पण और पुनर्वास नीति के तहत उसे दो लाख रुपया मिलेगा।
पलामू एसपी ने बताया कि उग्रवादी का आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ के उक्त दोनों पदाधिकारियों के साथ पलामू जिला के रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
जेजेएमपी का उग्रवादी अनिल भुइया कई अपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वह 3 मुठभेड़ों में भी शामिल था। हुसैनाबाद थाना में 11 अप्रैल 2021 को चिमनी भट्ठा के मालिकों से रंगदारी की मांग करना एवं पुलिस वालों पर फायरिंग करना तथा अवैध हथियार बरामद होना। इस मामले में हुसैनाबाद में कांड संख्या 86/ 2021 दर्ज है।
बीते वर्ष 18 जनवरी को चैनपुर थाना क्षेत्र में दशरथ सिंह के घर बाहर लगा स्कॉर्पियो को पेट्रोल डालकर जला देना का मामला दर्ज किया गया है। चैनपुर थाना में 5 मई 2022 को चिमनी भट्ठा मालिकों से लेवी की मांग करना तथा नहीं देने पर जान मारने की धमकी देना तथा जयप्रकाश जी के नाम से नक्सली पर्चा चिपकाना शामिल है। पत्रकार वार्ता में पलामू एक्सप्रेस सीआरपीएफ समादेष्टा हम चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
पलामू पुलिस के लिए प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर अनिल भुइंया का आत्मसमर्पण पलामू पुलिस के लिए एक कामयाबी मानी जा रही है। पलामू के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार और पलामू पुलिस के बराबर कोशिश रही है कि सभी उग्रवादी देश के मुख्यधारा में लौट आए और अपने परिवार के साथ खुशी – खुशी जीवन व्यतीत करें। इसके लिए सरकार उनके लिए कई योजनाएं लेकर सामने आई है। जो भी उग्रवादी समर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण किया है। उन्हें सरकार के द्वारा पुनर्वास किया गया। आर्थिक मदद के साथ कई अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है। जिससे वे आम नागरिक का जीवन जी रहे हैं।
117 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…