एमके इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव
रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा
श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को विद्यालय का पहला वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, विद्यालय के चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने एमके इंटरनेशनल स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
वही एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में ऊंचे लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रबंधक जहां विद्यालय की स्थापना कर विद्यालय को मूलभूत सुविधाओं से सूजन सुसज्जित करता है ।वही विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों को शिक्षक शिक्षा देकर गढ़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार इस जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने आसान होता है।
एमके इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही विद्यालय का संचालन किया जा रहा है बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाती, हम अपना 100% देने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में सीखने के लिए मोबाइल की बहुत जरूरत है लेकिन इसका दुष्प्रभाव भी है इसलिए छात्र-छात्राएं मोबाइल का प्रयोग सीखने के उद्देश्य से करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक, हास परिहास सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों और उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। वही पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद करते हुए बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया।
मौके पर विद्यालय के संस्थापक मुनेश्वर सिंह गुरुजी, भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, गढ़वा क्रिकेट क्लब सेक्रेटरी राघवेंद्र नारायण सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विकास कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार सिंह, प्रतिष्ठित व्यवसाई गोकुल चंद्र जायसवाल, प्रोफेसर डॉ बीडी सिंह, डॉ रघुनाथ सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष सोनू सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर मनीष सिंह, प्रिंसिपल डॉक्टर इन रॉय रोस, अब्दुल मोत्ताल्लिब, गुड्डू जयसवाल, शिक्षक राजेश कुमार द्विवेदी, रोहित कुमार दुबे, खुशबू प्रजापति प्रीति कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…