रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका शहर के थाना मोड़ स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर का मनाया गया चतुर्थ स्थापना दिवस इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो रंका थाना मोड़ से होते हुए मेन बाजार , ठाकुर बाड़ी मन्दिर एवम श्री रघुनाथ अखाड़ा होते हुए पुनः थाना मोड़ प्राचीन दुर्गा मन्दिर में जा कर समापन किया गया । इस दौरान माता के भक्तों द्वारा लगातार जयकारा लगाते रहें। जबकि आचार्य भोला नाथ शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ मां भगवती की पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात मन्दिर में कलश स्थापना के बाद थाना मोड़ दुर्गा पूजा समिती के तत्वाधान में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़े पैमाने पर माता के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । भंडारा कार्यक्रम में बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नीतेश कुमार सिंह , दुर्गा पूजा समिती के अध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद , कार्तिक पाण्डेय, समाजसेवी रमेश प्रसाद , रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश मधेशिया , आशीष कुमार सिंह , मनोज गुप्ता ,आशीष गुप्ता , दीपक सोनी , मुख्य रूप से उपस्थित थें । जबकि इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में राकेश कुमार , दिनेश प्रसाद , संजय प्रसाद , राम कुमार प्रसाद , समाजसेवी सह शिक्षक अमरेन्द्र कुमार , चंदन ठाकुर , सुभम कुमार , पंकज सिन्हा , सुरेन्द्र पासवान , बिगन साहु , अजय प्रसाद , एवम सन्तोष कुमार सहित कमिटी से जुड़े सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।
179 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…