दलित समाज का कोई राजनीतिक वजूद नही है. जिस वजह से सबसे ज्यादा अन्याय अत्याचार शोषण दमन इसी समाज पर होता है. समाज के उपर होनेवाले जुल्म अत्याचार को रोकने के लिए बना अनुसूचित जाति एवंअनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का दुरूपयोग हो रहा है. इसका इस्तेमाल बडे़ लोग अपने स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं दलित समाज इस्तेमाल हो रहा है. समाज को एक झंडा और एक बैनर के नीचे इकट्ठा होकर शासनकर्ता समाज बनना चाहिए. दलित समाज को सोसल मिडिया में या सार्वजनिक जगह पर कोई ऐसा वक्तव्य देने से बचना चाहिए जिससे किसी व्यक्ति या समुदाय के भावना को ठेस पंहूचे. समाज में शैक्षणिक , सामाजिक आर्थिक रूप से जागरूक होने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन रविदास महासभा गढ़वा के अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, एवं संयोजक शिवनाथ राम ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ भन्ते सुमित पाल ने बुद्ध बन्दना, त्रीशरण एवं पंचशील से किया. तत्पश्चात तथागत गौतम बुद्ध, गुरु रविदास जी एवं बाबा साहेब डा०भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रभवित किया गया. कार्यक्रम को रामाश्रय राम. सुशील कुमार, राजनाथ राम,मंगरु राम ज्ञानी राम,ब्रहम देव राम, राम चंद्र राम राकेश कुमार राजेश कुमार विपिन कुमार, मोती राम,जिला परिषद सदस्य रानी बाला, सुषमा कुमारी, प्रमुख दीपमाला कुमारी, प्रमुख सुरजी देवी, मुखिया मुखराम भारती, शमभु राम, महिला देवी, सुनिता देवी, रीता देवी, देवनाथ राम, गोपाल राम विगु राम, उषा देवी, कलावती देवी, महेश्वर राम प्रतिमा देवी, रामदेव राम, योगेन्द्र राम, राम आधार राम, सूनय राम, रामनाथ राम शंभू राम कृष्णा राम सुदेश्वर राम हरदोल राम शिवनारायण राम शिव शंकर राम प्रमोद बाबू डॉ कृष्णा राम आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में सतेंद्र भारती विकास कुमार सैनी भारती एवं साथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में गढ़वा जिला के सभी गांव लगभग 5000 लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधि वार्ड सदस्य सहित समाज के प्रमुख कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
135 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…