बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):-सनराइज एकेडमी बिशुनपुरा में दसवीं क्लास का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां बच्चों को कॉपी और कलम देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। वहीं कार्यक्रम का शुरुआत सनराइज एकेडमी के निदेशक एवं शिक्षक के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सनराइज एकेडमी के निदेशक सह युवा समाजसेवी संजय सूर्या ने बच्चों को बताया कि जिंदगी में परीक्षा हर पल होती है जहां हम सभी को इस परीक्षा से सफल होने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए तथा उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे इस देश के भविष्य हैं और कर्णधार है, बच्चे को कलम तोड़ मेहनत करना चाहिए और अपने मंजिल को प्राप्त करना चाहिए। वही सह निदेशक छोटू कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि बच्चों को सभी विषयों पर ध्यान मन लगाकर देना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी तरह का कोई रुकावट ना आए, साथ ही सहायक शिक्षक अभय किशोर पाठक ने कहा कि शिक्षक एक सड़क के समान होते हैं जो खुद वहीं रहते हैं लेकिन उनके बताए गए मार्ग पर चलने वाले राही मंजिल को प्राप्त करते हैं, उसी प्रकार से बच्चे को भी शिक्षकों की बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। वहीं अनुभवी शिक्षक रामरति मेहता ने बताया कि बच्चों को एक नया जोश तमन्ना उमंग के साथ हर पल बिताना चाहिए जहां बच्चे हर पल खुशी के साथ मेहनत कर सके। वहीं मौके पर दसवीं क्लास के अकाश कुमार गुप्ता, रितेश कुमार, प्रेम कुमार गुप्ता, पायल गुप्ता, खुशी गुप्ता, पायल चंद्रवंशी, काजल गुप्ता, बॉबी गुप्ता, रागिनी विश्वकर्मा, राखी विश्वकर्मा तथा अन्य कक्षा के छात्र कमलेश पूर्णिमा साक्षी ज्योति पूजा इत्यादि लोग उपस्थित थे।
110 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…