बिशनपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा: बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर का 16 वी वार्षिकोत्सव के चौथे दिन पूजन हवन के साथ हुआ संपन्न।
भगवान श्री विष्णु की 16वीं वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओ की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही।
हवन के बाद मंदिर समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।
वही शाम 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक कथावाचक शिखा चतुर्वेदी एवम युगेश शर्मा के द्वारा श्रीमद भागवत कथा किया गया।
प्रवचन के वाद मंदिर कमिटी ने पुराने सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा फूलों की होली खेली गई तथा एक- दूसरे को रंगों का त्योहार होली का अग्रिम बधाई दी गई।
वार्षिक उत्सव में विशुनपुरा अंचधिकारी सुश्री निधि रजवार भगवान श्री विष्णु के 16 वीं वार्षिकउत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई,तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए भगवान श्री विष्णु से दुआएं मांगी, विष्णु मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों के द्वारा अंचलाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, वही
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने विष्णु भगवान का दर्शन किया तथा प्रखंड में अमन चैन और खुशहाली के लिए कामना की तथा उन्होंने इस कार्य को लेकर मंदिर समिति के लोगों को काफी सराहना किया। वही मौके पर अंचलाधिकारी ने मेले का भी अवलोकन किया तथा खूब सराहना की।
वही वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन झूलन मेला का लोगो ने खूब आनन्द लिया।मेला में आस- पास के क्षेत्रो के साथ साथ अन्य प्रखंडों से भी लोग पहुच रहे थे। लोगों ने कहा कि मेले में अनेक प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं तथा ब्रेक डांस, जादूगर का खेल, नाव इत्यादि लोगों ने खूब पसंद किया।
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष नारायण शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी और उपकमिटि के सक्रिय सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
मौके पर विष्णु मंदिर सचिव नवल किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, प्रवक्ता अजय यादव, ओमप्रकाष गुप्ता, मदन गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, सुरेश भंडारी, महेंद्र सोनल, ललन गुप्ता, सचिन गुप्ता, संजय गुप्ता, भोलानाथ साहू, प्रभु चन्द्रवँशी, त्यागी जी, राजू ठाकुर, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्त सामिल थे।
175 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…