खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी मुखिया संघ अध्यक्ष सह कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ने अपने आवास पर मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा की कल होली है और बहुत सारे लोग शराब पीकर एक दूसरे से लड़ाई झगडे करने लगते हैं और कई लोग किचड से भी होली खेलते हैं ।और किसी के मरजि के खिलाफ भी उन पर रंग डालते हैं। इसलिए कुपा पंचायत वासियों सहित सभी खरौंधी प्रखंड वासियों से निवेदन है की शांति पूर्ण तरिके से होलि मनाएं। होली त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है । इस त्योहार से सीख लेते हुए हमे भी अपनी बुराइयों को छोड़ते हुए अच्छाई को अपनाना चाहिए। वही इस मौके पर उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, शिक्षक संतोष प्रसाद गुप्ता, मनोज चौधरी, अजित पासवान,2संतोष कुमार गुप्ता, धनवंत प्रसाद गुप्ता, विद्याधर चौधरी, सूनेश्वर पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today