Read Time:1 Minute, 21 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना(गढवा): रमना और आसपास के इलाकों में होली और शब ए बरात त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने बांई बाकी मोड़,मुख्य पथ,सर्वेश्वरी चौक,हरिगणेश मोड़,शहीद भगत सिंह चौक,स्टेशन रोड़ सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार ने किया, जबकि इस दौरान थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाह ,सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस दौरान पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार ने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए। शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे असमाजिक तत्वों के लोग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
148 total views, 1 views today