श्री बंशीधर नगर एसबीआई के रिजनल मैनेजर मनोज कुमार प्रसाद ने गत बुधवार की शाम में नगर ऊंटारी ब्रांच में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और ग्राहकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने चेंबर के सदस्यों व ग्राहकों की शिकायतों और समस्याओं को सुनने के बाद समाधान का भरोसा दिया।
बैठक में चेंबर अध्यक्ष शंभू सौदागर ने एसबीआई ब्रांच में पोस्टेड कतिपय कर्मियों द्वारा आये दिनों व्यवसायियों, पेंशनरों और सामान्य ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने और उनके काम को जान बूझकर लटकाने और उन्हें परेशान करने की नीयत से बैंक का चक्कर लगवाने की शिकायत की। बैंककर्मियों के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध कई व्यवसायियों और सामान्य ग्राहकों ने बैठक में चेंबर अध्यक्ष के शिकायत की ओर से किये गए शिकायतों का एक स्वर से समर्थन किया और शिकायतों से संबंधित प्रमाण भी प्रस्तुत किया।
उस मौके पर आर श्री प्रसाद ने बैंककर्मियों के भी पक्ष को जाना इसके बाद बैंक के कतिपय कर्मियों को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और कार्यप्रणाली में सुधार लाने, भविष्य में गलती की पुनरावृत्ति नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी बैंककर्मियों को ग्राहकों के साथ मधुर संबंध रखने को कहा। उन्होंने चेंबर के लोगों और सभी ग्राहकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ग्राहकों को सारी सुविधाएं दी जाएगी।
बैठक में एसबीआई नगर ऊंटारी ब्रांच के सीएम देवनिश बोदरा व बैंक कर्मी के अलावे चेंबर उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, सचिव, गोपाल जायसवाल, अशोक जायसवाल, दीपक कुमार, रंजीत जायसवाल, संतोष कुमार, आनंद अग्रवाल, आनंद कमलापुरी, चन्द्रप्रकाश, जितेन्द्र प्रसाद, सूरज कुमार, संजय कुमार, अनूप निराला, राजन सोनी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
115 total views, 1 views today
रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र, गढ़वा) के तत्वाधान…
व्यवसायी पूनम ने ऐसे दूर किया ग़रीबों के जीवन का अमावस बेटे अथर्व के हाथों…
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट खरौंधी। प्रखंड अंतर्गत कुपा में कल 13.01.2025…
विशुनपुरा /प्रतिनिधिनवयुवक संघ के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय के मैदान मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल…
श्री बंशीधर (गढ़वा):श्री बंशीधर नगर निवासी जोखू प्रसाद की माता और पत्रकार शुभम जायसवाल की…
विकास कुमार मेराल : मैट्रिक की परीक्षा के लिए हासनदाग पंचायत के मुखिया फूलमंती देवी…