*हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद(पलामू ): झारखण्ड अधिविध परिषद रांची द्वरा संचालित राज्य भर में इंटर व मैट्रिक की परीक्षा अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विभिन्न महाविद्यालय के चार परीक्षा केंद्रों हुसैनाबाद मुख्यालय में बनाया गया हैं जिसमे गुरुवार को इंटर की विज्ञान संकाय में कॉम्प्सरी भाषा की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक आमोद प्रकाश ने बताया कि गुरुवार की परीक्षा में 505 परीक्षार्थियों में नौ अनुपस्थित थे। 496 परीक्षार्थी शामिल हुए। बक्शी उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक संतोष प्रसाद ने बताया कि 571 परीक्षार्थियों में पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 566 परीक्षार्थी शामिल हुए। शाहिद भगत सिंह इंटर काजेज जपला के केंद्राधीक्षक शशिकांत ने बताया कि 554 परीक्षार्थियों में नौ अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा केंद्र पर कुल 545 परीक्षार्थी शामिल हुए। सरस्वती शिशु मंदिर जपला के केंद्राधीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 501 परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित रहे। हुसैनाबाद के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो गई। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
142 total views, 1 views today