अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना शहीद भगत सिंह चौक से सुखड़ा शिव मंदिर भाया भागोडीह सड़क मरम्मती मे अनियमितता की मामला इंटरनेट मीडिया मे आने के बाद बहीयार मोड़ से सपही तक पीएमजीएसवाई के तहत मरम्मत की जा रही सड़क मे संवेदक के द्वारा बरती जा रही गड़बड़ी के खिलाफ बहीयार कला,बहीयार खूर्द और सपही के ग्रामीण गोलबंद हो गए है। तीनों गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि संवेदक द्वारा काम आरंभ करने से पहले कार्य विवरणी की बोर्ड नही लगाया गया है।सड़क मरम्मती स्थल पर कभी विभाग के अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी नही आते है।अब काम भी पुरा होने की स्थिति मे है।मौके पर मौजूद बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,सामाजिक कार्यकर्ता अजय बैठा,मिठू अंसारी,नरेश साह,संजीत टोप्पो,मुन्ना उरांव,बंशीधर ठाकुर,बसंत उराव,फिरोज अंसारी सहीत कई लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मत किया जा रहा है इसके शासन-प्रशासन बधाई के पात्र है।लेकिन मरम्मती के नाम पर संवेदक विभागीय अधिकारियों के साथ साठगांठ कर अनियमितता बरत रहे है।ग्रामीणों ने कहा कि सड़क मरम्मती के नाम पर पुरानी सड़क को खोद कर सिर्फ तीन ईंच मेटल भर कर कालीकरण करने की तैयारी कर दी गई है।संवेदक के द्वारा अभी तक कार्य स्थल पर कार्यों से जुड़ी विवरणी बोर्ड नही लगाया जाना ही संवेदक के कार्यशैली और मरम्मती योजना पर सवाल खड़ा कर रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारी के समक्ष कार्य स्थल पर संवेदक के द्वारा संपूर्ण कार्य विवरणी बोर्ड नही लगाए जाने की स्थिति मे चरणवद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।सांसद,विधायक क साथ साथ सरकार को पत्र भेज कर संवेदक के द्वारा बरती जा रही अनियमितता का शिकायत किया जाएगा।ग्रामीणो का कहना है रमना -भागोडीह पथ मरम्मती मे भी संवेदक के द्वारा काम पुरा कर लेने के बाद शहीद भगत सिंह चौक के समीप कार्य विवरणी बोर्ड लगाया गया है।ग्रामीणों का कहना है दोनों सड़क की इमानदारी से जांच हो तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर होगी
-पक्ष-
इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को अवगत कराते हुए जांच रिपोर्ट तलब कराया जाएगा।
-आलोक कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी,श्री बंशीधर नगर
121 total views, 1 views today