अनूमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमनाा-:भारतीय आदिवासी महासभा के आह्वान पर प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को मंगरा गांव में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार टोप्पो ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को अपने हक व अधिकार के लिए जागरूक होने की जरूरत है। बैठक में आगामी 14 व 15 अप्रैल को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में आयोजित आदिवासी महासभा के द्वितीय केन्द्रीय महा सम्मेलन पर चर्चा किया गया। साथ ही भारी संख्या में शामिल होने एवं पुरी ऊर्जा के साथ सम्मेलन को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रखंड सचिव राजकुमार परहिया, राजेंद्र उरांव, वकील सिंह, सुनील उरांव, कृष्णा सिंह खरवार, मुन्ना परहिया, उमेश कुमार बैगा, श्रवण सिंह, जमुना सिंह, उमंग उरांव, रमेश उरांव एवं श्रवण सिंह सहित काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today