हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना परिसर में मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ प्रवेश कुमार साव, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, मेराल उत्तरी जिला परिषद संजय सिंह उपस्थित थे। वहीं पर कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सह वरिष्ठ समाजसेवी संजय भगत ने किया ।
मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने बताय की आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ रामनवमी पर्व को मनाएं। वहीं बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने कहा कि इस रामनवमी पर्व में अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। बल्कि समाज में अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दो वर्षो के कोरोना काल के बाद पहली बार खुली तौर पर रामनवमी पर्व मनाने का अवसर मिला है। इस पर्व को सभी लोग खुशी खुशी से मनाएं। वहीं पर सभी लोगों से थाना प्रभारी नितिश कुमार ने आह्वान किया कि समाज में विद्वेष फैलाने वाले वैसे लोगों पर हमारी पैनी नजर रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि डीजे पर भड़काऊ भाषण या भड़काऊ गाना नहीं बजाएं। किसी कारण ऐसा कुछ होता है तो उसकी सूचना तत्काल हमें दी जाए । सूचना मिलते ही हम वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।तथा उन्होंने यह भी बताया कि मेराल थाना शांति और सुरक्षा के लिए 24 घंटे समर्पित है।
वही इस मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी,रुपु महतो, भाजपा के हरेंद्र द्विवेदी,उदय प्रसाद मेहता, मनोज जायसवाल,करीब अंसारी, नवीन जायसवाल, अशोक राम, मुखिया रामसागर महतो, विरेन्द्र नाथ तिवारी, अनिल चौधरी,एजाज अंसारी, संजय राम,गौरी देवी, मनिषा देवी, प्रतिमा देवी,सुरेश राम, प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, नंदू चौधरी, अविनाश चौबे, धर्मराज राम, राजेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी,दिलजान अंसारी रविन्द्र गुप्ता ,बाल्मीकि चौबे,मो खालिद , दिलीप मेहता,कलाम खान, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, मेराल थाना पी एस आई सुरजीत चौधरी, पी एस आई संजय कुशवाहा, एएसआई संतोष कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
83 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…
केतार प्रखंड। राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…