विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार के लिखित आवेदन पर बीते दिन पिपरी पंचायत के बांकी नदी से बगैर कागजात जब्त की गई सात ट्रैक्टर पर हुई करवाई तथा 22.3. 2023 को ग्राम सोनडीहा एवं ग्राम पिपरी कला में गिट्टी,बालू का भंडारण अवैध रूप से करने से संबंधित प्राप्त सूचना के आलोक में अंचल अमीन और संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक के द्वारा जांच प्रतिवेदन में प्रतिवेदन किया गया है कि ग्राम सोनडीहा के हाल सर्वे खाता संख्या 29 प्लॉट संख्या 183 रकबा 0.35 एकड़ भूमिका खाता मसूदन लाल वगैरह के नाम से दर्ज है एवं किस जमीन रैयती है उक्त भूमि में बालू का भंडारण पाया गया। कनीय अभियंता मनोज कुमार द्वारा अवैध बालू का मापी कराया गया एवं उनके द्वारा मापी के पश्चात बताया गया कि बालू का भंडारण मात्रा 2150 सीएफटी है तथा वही ग्राम पिपरी कला के हाल सर्वे खाता संख्या 308 प्लॉट संख्या 1186 रकबा 1.84 एकड़ भूमि अनावाद बिहार सरकार की भूमि है एवं किस्म गैरमजरूआ खास है खतियान के अभियुक्त कॉलम में अवैध दखल बच्चू सिंह दर्ज है, जिसमें गिट्टी, बालू का अवैध भंडारण पाया गया है ग्राम पिपरी कला का प्लॉट संख्या 1186 में अवैध गिट्टी बालू के भंडारण की माफी की गई तत्पश्चात पाया गया कि अवैध बालू की भंडारण की मात्रा 7250 सीएफटी है एवं अवैध रूप से भंडारित गिट्टी की मात्रा 2500 सीएफटी बताया गया ।
आपको बता दूं कि उक्त भूमि पर अवैध रूप से बालू और गिट्टी के भंडारण करता के विरूध अवैध रूप से बालू का उठाव,परिवहन तथा भंडारण करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।इससे संबंधित बिशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद द्वारा अलग अलग कांड संख्या 8 और 9 / 2023 के तहत् प्राथमिकी दर्ज की गई। आपको बताते चलें की अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार पूरे सख्ती अपनाए हुए है। जहां अवैध रूप से खनन एवं उसके भंडारण पर सरकार एवं पदाधिकारियों का तिखी नजर है।
234 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…