भंडरीया रिपोर्टर सत्येंद्र कुमार केसरी उर्फ टेम्पु
भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भंडरिया में शनिवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिप सदस्य हिरवंती देवी अंचला अधिकारी मदन महली प्रखंड प्रमुख रुकमणी देवी उप प्रमुख श्रद्धा देवी भंडरिया पंचायत के मुखिया विनय सिंह सांसद प्रतिनिधि रूप रंजन सिन्हा सिन्हा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर की गई। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मलेरिया, टीवी, कुष्ट, कुपोषण, परिवार नियोजन, टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य जांच, दंत जांच, मोतियाबिंद, आयुष्मान भारत, मानसिक स्वास्थ्य जांच, युवा मैत्री केंद्र, योगा, अनुभवी चिकित्सक के द्वारा परामर्श कोविड सहित विभिन्न तरह के स्टाल लगाए गए थे। सभी स्टाल पर संबंधित बीमारी के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला सरकार के निर्देश पर गरीबों के बीच निशुल्क इलाज के लिए आयोजित की गई है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस मेले शामिल हो कर इसका लाभ ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इलाज अनुभवी चिकित्सक के परामर्श से ही कराएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य हिरवंती देवी ने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से यहां के लोगों के लिए स्वास्थ्य मेला काफी लाभकारी होगा। अभी भी लोक स्वास्थ्य विभाग से कोसों दूर हैं। स्वास्थ मेले में लोग बेझिझक अपनी बीमारी बताकर अनुभवी चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज करा सकते हैं। मौके पर लेखा प्रबंधक सुनील कुमार स्वास्थ्य कर्मी विभा तिग्गा, रूप लता मींज, कंचन बाला, मेलविना कुजूर, असरिता मिंज, संगीता कुमारी, संतोष टोप्पो,अजींता तिर्की, सिकंदर चन्द्रवंशी,इनदेश कुमार सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व सहिया उपस्थित थे।
286 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…