खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): रविवार को झामुमो नेता अनंत प्रताप देव ने खरौंधी प्रखंड में पटवा श्रृंगार स्टोर एवं गिफ्ट कॉर्नर का का फिता काटकर उद्घाटन किया। वही लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो नेता अनंत प्रताप देव ने कहा की खरौंधी प्रखंड में श्रृंगार स्टोर एवं गिफ्ट कॉर्नर का दुकान खुल जाने से यहां के लोगों को बहुत ही सुविधा होगी।खरौंधी प्रखंड की जानता हमें जब भी हमें याद करें मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहुंगा। वही इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर, सचिव मिथिलेश राम,विनोद यादव, हिफाजत अंसारी,राकेश टोप्पो,सियाराम, रामसुभाग राम, उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य,अजय बैठा,बाबूलाल पासवान,नरेश पासवान,आलिम अंसारी,देवकुमार चौधरी,अभिजीत सिंह,सूर्यदेव चौधरी, अंतू पटेल, विगन बैठा,लक्ष्मण पटेल आदि लोग उपस्थित थे ।
291 total views, 1 views today