Read Time:1 Minute, 18 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): श्री राम नवमी उत्सव 2023 के मद्देनजर बजरंग दल खरौंधी, गढ़वा एवं करियई बाबा विकास समिति चौरिया के द्वारा तोरन द्वारा एवं भागवा झंडा से रोड सुशोभित का कार्य जोरों पर है। इस वर्ष के रामनवमी उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर बजरंग दल खरौंधी गढ़वा और करिअई बाबा विकास समिति चौरिया के द्वारा तोरणद्वार और भागवा झंडा का को लेकर कार्य तेज कर दि गई है।वही चौरिया में करिअई बाबा विकास समिति चौरिया के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। वही तोरणद्वार और भागवा झंडा से रोड सुशोभित करने में संतोष कुमार पासवान बजरंग दल अध्यक्ष कुपा पंचायत, बिजेंद्र विश्वकर्मा, नागेन्द्र चौधरी, मनोज सिंह ,मनिष पटेल, संतोष पटेल, का अहम योगदान रहा।
293 total views, 1 views today