नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा-: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा के द्वारा रंका मोड़ संकट मोचन मंदिर के समीप शीतल पेयजल,शरबत, चना गुड़ का स्टॉल लगाया गया मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्मउत्सव के उपलक्ष पर आज मंगलवारी को श्री रामनवमी पूजा महोत्सव जेनरल के द्वारा मंगला जुलूस का आयोजन किया जाता है जुलूस में नगर परिषद क्षेत्र के बिभिन्न अखाड़ा एवं अगल-बगल के ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़ा उसमें शामिल होकर आते हैं एवं जुलुस में बहुत सारे महिला पुरुष बच्चे लोगों की उपस्थिति होती है उसी के मद्देनजर राम भक्तों के स्वागत के लिए उनके जलपान के लिए स्टॉल लगाया गया है अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल के अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का देखरेख महासचिव उमेश कश्यप के द्वारा किया गया मौके पर सभी वैश्य समाज के अध्यक्ष उपस्थित थे दौलत सोनी संतोष केसरी उमेश कश्यप विनोद जयसवाल मनीष गुप्ता महेंद्र प्रसाद दयाशंकर गुप्ता विनोद अग्रवाल उमेश अग्रवाल हर्ष अग्रवाल नीरज कमलापुरी सूरज पटवा अशोक पटवा राजकुमार गुप्ता हिरा गुप्ता गुप्ता नंद कुमार गुप्ता आनंद जयसवाल अमित कश्यप राजमणि कमलापुरी अशोक केसरी श्याम कमलापुरी अरविंद गुप्ता पंकज केसरी गोपाल सोनी मनीष केसरी टिंकू गुप्ता लखन गुप्ता राजकुमार मद्धेशिया सुभाष केसरी शुभम सोनी अजय लाल शुभम केसरी आकाश केसरी राजेंद्र गुप्ता अन्य
108 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…
केतार प्रखंड। राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…