Read Time:1 Minute, 3 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-
रमना पंचायत मुखिया दुलारी देवी ने रा. म. वि. रमना मे प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी के साथ मिलकर सकाउट गाइड प्रशिक्षण मे भाग लिए बच्चों के बिच किया प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिसमे कुल 31 छात्र छात्राएं भाग लिए | बच्चों से प्रशिक्षण के दौरान सिखाई गई बाते जैसे स्काउट गाइड ताली, स्काउट सैलूट, और भी बहुत सी बाते पूछा गया |साथ ही बच्चों से विषय सम्बन्धी सवाल जवाब किये |प्रधानाध्यपिका से स्कूल मे समस्याओं के बारे मे जानकारी ली तथा उन्हें आश्वासन दिया जितना जल्द हो सके वो इन समस्याओ का निवारण करने की कोशिश करेंगी |
101 total views, 1 views today