हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हैडरनगर(पलामू): डीडीयू रेल खण्ड के हैदरनगर रेल समपार फाटक सोमवार को लगातार गुड्स ट्रेन पार कराने के लिए फाटक बंद रखा गया जिससे दोनों तरफ लम्बी गाड़ियों का कतार लगा रहा लोग दो घण्टों से धूप में परेशान दिखे,सबसे दिलचस्प बात हैं वही चैट नवरात्र होने के कारण हैदरनगर शक्ति पीठ और इतिहासिक भूत मेला के कारण एवं मैट्रिक इंटर की परीक्षा के कारण स्कूली विद्यार्थियों समेत आम जनता चिलचिलाती धूप में दो पहिया व चार पहिया वाहन में फंसे रहे,इस सारी घटना क्रम को खबर मंत्र के स्थानीय रिपोर्टर ने अपने कैमरे में कैद किया,अब जरा कल्पना कीजिए कि हर 5 मिनट के अंतराल में आप और डाउन दोनो रेल लाइन से लगभग 8 गुड्डू ट्रेन वो भी धीमी गति से पार कर रही थी,जिससे आम राहगीर रेल प्रशासन व स्टेशन प्रबंधक को कोशते हुए नजर आए,,इधर तीसरे रेल लाइन के निर्माण के कारण इंटर लोकिंग के नाम पर लगभग दो वर्षों से इस रेल खण्ड के कई महत्वपूर्ण ट्रेन रदद् कर दिया गया हैं जिससे आम जनता में काफी आक्रोश हैं लोगो का कहना हैं इस रेल खण्ड को विभाग सिर्फ दुधारू गाय समझ कर दोहन करती हैं पब्लिक ट्रेन बन्द कर केवल माल गाड़ी से कॉरपोरेट कंपनियों की माल ढुलाई कर रही हैं ।वही दूसरी तरफ हैदरनगर रेल फाटक दिन प्रतिदिन और व्यस्त होते जा रहा है इस जाम में कई बार इमरजेंसी मरीजो को हायर सेंटर तक चिकित्सा मुहैया कराने वाली गाड़ी 108 एम्बुलेंस भी फस जाती हैं जो हुसैनाबाद अनुमण्डल मुख्यालय मात्र 7 किलोमीटर होते हुए भी घण्टों समय लगता हैं यह बहुत चिंता का विषय हैं।
134 total views, 1 views today