Read Time:1 Minute, 21 Second
हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हैदरनगर(पलामू ):क्षेत्र में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी के नेतृत्व में बाइक मार्च निकाला गया। बाइक मार्च में एसआई संजीव कुमार, सोनू दास के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। बाइक मार्च थाना परिसर से निकल कर प्रखंड रोड, भाई बिगहा, इस्लामगंज, पेट्रोल पंप, खरडिहा, खुडुआ, प्लस टू उच्च विद्यालय रोड, शिवालय रोड, मस्जिद रोड, मुख्य बाजार, रेलवे गुमटी चौक होते हुए पुनः थाना परिसर में संपन्न हो गया। बाइक मार्च का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है।
117 total views, 1 views today