Read Time:1 Minute, 2 Second
मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मंझिआंव(गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बजरंग दल मंझिआंव के शिव मंदिर कुटी पर के नागा बाबा के निर्देशन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य बाइक रैली निकाला गया।
बताते चलें कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों बाइक में भगवा ध्वज लगाकर जय श्री राम , हर हर महादेव उद्घोष के साथ शिव मंदिर कुटी पर से प्रारंभ कर कॉलेज गेट गाहिड़ी, मंझिआव बाज़ार, बकोइया आमर खजुरी होते हुए पुन शिव मंदिर कुटी पर जुलूस का समापन किया गया। वहीं इस भव्य बाइक जुलूस में लगभग पांच सौ की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता सामिल थे।
105 total views, 1 views today
