Read Time:1 Minute, 14 Second
चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
डाल्टनगंज (आबादगंज ): जूम बायोलॉजी कोचिंग संस्थान के द्वारा वर्ग 11वीं के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसका रिजल्ट आज बुधवार को कोचिंग के निर्देशक नीतीश कुमार रंजन के द्वारा घोषित किया गया।
जिसमे प्रथम स्थान – रितिक पांडे , सोनी कुमार,नीतीश कुमार सिंह, अक्षय कुमार, किशोर कुमार, अभिषेक कुमार, मनु पाल।
द्वितीय स्थान- अरमेंद्र कुमार, पियूष मिश्रा, सुजीत कुमार, विकाश कुमार।
तृतीय स्थान – रूपा तिर्की, आदित्य कुमार, मनीषा खलखो, छाया कुमारी, दिलीप अंबेडकर, सक्षम सिंह प्रिंस कुमार , मनीष कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नीतीश सर के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
236 total views, 1 views today