भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया बरगढ़ मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी पर्व शांति एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस दौरान क्षेत्र में भंडरिया बरगढ़ बिंदा नौका मरदा मदगड़ी क महावीर झंडा के साथ जुलूस निकाला गया साथ ही अपने अपने गांव में सभी घरों तक महावीर झंडा का पूजा अर्चना कराने का कार्य किया गया उक्त पर्व को लेकर ग्रामीण में काफी उत्साह एवं उमंग देखा गया पर्व को लेकर दिन गुरुवार को पहले पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा कर दी गई थी इस अवसर पर धर्म प्रेमी के लोगों ने महावीर झंडा को आरतियां पूजा पाठ के साथ भंडरिया प्रखंड जोगिया मत शिव मंदिर से चलकर मुख्यालय के महावीर मंदिर में सभी जनों से राम भक्तों का मिलान हुई तत्पश्चात वहां से जुलूस लेकर इंदिरा गांधी चौक मैया तक पहुंची और सभी लोग महावीर झंडा लेकर जय श्री राम कि नारा से पुरा प्रखंड गूंज उठा पूरे प्रखंड क्षेत्रों में राम नाम के नाम से राम नवमी पूजा शांतिपूर्ण से संपन्न हुई साथ ही रामनवमी पूजा कमेटी के द्वारा सम्मानित सदस्यों को गमछा बांधकर एवं गन्नेमान व्यक्तियों को भी गमछा बांध कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया समापन समारोह में भंडरिया अंचलाधिकारी मदन महोली के द्वारा रामनवमी पूजा में पहुंचे लोगों को भी उन्होंने सम्मानित करते हुए भंडरिया प्रखंड में शांतिपूर्वक एवं सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पूजा मनाया गया इसके लिए मैं अपने तरफ से पूजा कमेटी के साथ-साथ यहां के प्रबुद्ध नागरिकों को धन्यवाद देता हूं यहां के सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार मनाते हैं इसलिए सभी लोग को मैं कहना चाहता हूं इस तरह के लोग एकजुट होकर त्यौहार मनाएं और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहे हैं और एकजुटता में ही धर्म के साथ साथ समाज का विकास होता है राम नवमी पूजा के अवसर पर भंडरिया प्रखंड के गढ़वा दृष्टि रिपोर्टर के परिजनों के द्वारा प्रसाद वितरण कर सभी राम भक्तों को खिलाने का कार्य किया गया साथ ही पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह मदन केसरी ओमप्रकाश केसरी बबलू सिंहा कुंवर सिंह राजेश्वर ठाकुर विनय सिंह रविंदर सिंह रामलाल सिंह विजय सिंह बसंत सिंह राजू ठाकुर रामजी ठाकुर सहित पूजा के कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति हजारों की संख्या में मौजूद थे एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी ९
287 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…