खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरियां में कुर्मी महासभा इकाई गढ़वा द्वारा सुबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर जिला संयोजक गोरखनाथ चौधरी के आवास पर एक शोक सभा रखा गया, जिसमें समाज के सभी लोग एकत्रित होकर उनके मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा तथा भगवान से अपने चरणों में स्थान देने की कामना की साथ ही साथ उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में इस पीड़ा को सहने की क्षमता की भी कामना की।
जिला संयोजक श्री गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि वे झारखंड के क्रांतिकारी और अपने समाज के अग्रणी व्यक्ति थे उनके निधन से हमें एवं हमारे समाज के प्रति एक बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसका भरपाई करना संभव नहीं है उन्होंने कुछ दिन पहले गढ़वा के सभी कुर्मी समाज को गढ़वा पहुंच कर एकीकृत करने के लिए तथा समाज के उत्थान के लिए बात कहे थे लेकिन वह सपना सफल नहीं हो सका वह सपना ही रह गया उन्होंने बेहद दुख भरी घटना से काफी दुखी है अपने समाज को जगरनाथ महतो के हर सपनों को सवारने एवं सजाने के लिए अपील की।
जगरनाथ दा को पहले से ही अंदरूनी बीमारी था जिनका इलाज चेन्नई में चल रहा था वह काफी दिन से मौत से लड़ रहे थे उनका इलाज काफी दिनों से चलने के बावजूद भी अंत में वे काल के गाल में चले ही गए जिससे पूरे राज्य सहित अन्य राज्य में भी दुख का लहर है।
इस मौके पर शिव कुमार चौधरी, अंगद कुमार, धनंजय कुमार, अवधेश प्रसाद चौधरी,विद्याधर चौधरी, बैजनाथ पटेल, अजय पटेल, अंतू चौधरी, उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, हरिनंदन चौधरी, अमन कुमार पटेल, विवेक कुमार पटेल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
264 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…