गढ़वा जिला में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु आज समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। यह बैठक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा समेत कई वरीय पदाधिकारी ने भाग लिया साथ हीं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया।*
*जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम को लेकर बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा कर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित शिकायत प्राप्ति पर त्वरित मामले की गहन जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा एवं प्राथमिकता के आधार पर अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से जुड़े मामले में संलिप्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने समेत अन्य आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। जिससे जिला में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित मामलों पर पूर्णता विराम लगाया जा सके। बैठक में उपायुक्त ने बालू घाट का डीएसआर बनाने को लेकर हुए अच्छे कार्य को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में बालू घाट का डीएसआर होने पर आम जनों को आसानी से बालू उपलब्ध हो पाएगा। साथ हीं बालू के अवैध खनन से जुड़े मामलों पर भी अंकुश लगेगा।*
*बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने कहा कि समय-समय पर अवैध खनन से जुड़े मामलों में कार्रवाई को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया जाता रहा है एवं सभी ने सक्रिय भूमिका भी निभाई है। इसी प्रकार हमें और भी सक्रिय होकर निरंतरता के साथ अवैध खनन से जुड़े मामलों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। अवैध खनन की रोकथाम को लेकर पूरी तैयारी के साथ अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर किसी भी सूचना पर अविलंब छापेमारी कर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने समेत अन्य कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आपस में कोआर्डिनेशन बनाए रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। जिससे जिले में पूर्ण रूप से अवैध खनन को रोका जा सके।*
*बैठक में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से पुलिस अधीक्षक, गढ़वा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, गढ़वा उत्तरी वन प्रमण्डल व दक्षिणी वन प्रमण्डल, अपर समाहर्त्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, श्री वंशीधर नगर / गढ़वा / रंका, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, श्री वंशीधर नगर / गढ़वा / रंका, जिला परिवहन पदाधिकारी,सहायक खनन पदाधिकारी, सभी अचल अधिकारी / सभी थाना प्रभारी, गढ़वा समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
103 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…