धुरकी से रवि प्रकाश केशरी की रिपोर्ट*
धुरकी: – धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत में चौराहे के निकट यात्री शेड में मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खां व केनराबैंक के शाखा प्रबंधक नालंदु विश्वास ने बुधवार को आने जाने वाले सभी राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए फिता काट कर पनशाला का उदघाट्न किया मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी भी भीषण रूप से रोज बढ़ रही है ।उनहों ने कहा कि चौक चौराहे पर दुर दराज से आने वाले ग्रमीणों को प्यास लग जाती है । इसी के मदेनजर उनहों ने चौराहे के निकट यात्री शेड में पनशाला का प्रबंध कर दिया है ।मुखिया प्रतिनिधि ने कहा की गर्मी की दीनो में प्यास बहुत लगता है वहीं खास कर आने जाने वाले राहगीरों को शुध जल के लिए ईधर उधर भटकना पड़ता था अब ऐसा नहीं होगा वहीं कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया की अब पनशाला प्रबंध होने के बाद आने जाने वाले राहगीरों को शुध पेयजल के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।
इस दौरान समाज सेवी ईकराम खांन, वार्ड सदस्य लतिफ अंसारी, उप मुखिया धिरेंद्र चंद्रवंशी, महताब अंसारी, अबरार अंसारी, पंकज गुप्ता ,धर्मपाल गुप्ता ,मुन्ना खां ,अब्दुल कादीर खान, हरियाणा यादव, प्रयाग यादव , इमरान खांन, कनहाई साव ,लखन साव, मखन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
129 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…