ज्वाला कमलापुरी ब्यूरो रिपोर्ट (7667864984)
उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के निर्देश पर आज निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज के जनता दरबार में राशनकार्ड, जमीन विवाद, पेंशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।*
*सर्वप्रथम डंडई प्रखंड के तसरार ग्राम निवासी शहनाज बीबी, पति-जाकिर हुसैन ने अपने पीएच राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने हेतु आवेदन किया लेकिन किसी कारणवश अब तक परिवार का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाया, इस संबंध में उन्होंने जनता दरबार में आवेदन दिया मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। रंका प्रखंड के बाघहारा पंचायत अंतर्गत ग्राम गौरगड़ा निवासी द्वारा मनरेगा योजना के तहत टीसीबी एवं कूप निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करने से संबंधित शिकायत किया गया। मामले में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त कार्यालय को निर्देशित किया गया। नगर उंटारी प्रखंड के ग्राम चीत विश्राम निवासी हरिदास गुप्ता पिता प्रसाद साह ने एनएच 75 फोरलेन में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर समाहर्ता कार्यालय को निर्देशित किया गया। इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यपालक दण्डाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय साखा, विकास कुमार भी जनता दरबार में उपस्थित रहें।
844 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के तिसरटेटूका पंचायत में बीडीओ सतीश भगत ने शुक्रवार को 50…
गढ़वा रंका विधानसभा में 2009 से 2019 की भांति सुचिता बहाल कराना ही प्राथमिकता :…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख करुणा…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट विशुनपुरा:श्री सूर्य मंदिर बिशुनपुरा के प्रांगण में मकर संक्रांति…
आख़िर आनंद सिन्हा किस खेल संघ पर कहर बरपाएंगे..?कालांतर में ख़ुद क्रिकेट खिलाड़ी रहे एवं…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए जुटे…