नवनीत कुमार की रिपोर्ट
ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल मे दस दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन, पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी आवश्यकता है – एस पी गढ़वा
ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर गढ़वा में चल रहें दस दिवसीय समर कैंप का आज समापन प्राचार्य डॉ सुनील निरंजन जेम्स कि अध्यक्षता में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा उपस्थित हुए,जिनका स्वागत विद्यालय के चेयरमैन अनूप सोनी ने पुष्पगुच्छ देकर और विद्यालय के सचिव अलोक सोनी ने अंग वस्त्र देकर किया,वही विद्यालय में हों रहें कार्यक्रम तीरंदाजी , बॉक्सिंग, कुकिंग, डांसिंग, आर्ट -क्राफ्ट, म्यूजिक, इत्यादि कार्यक्रम क़ो अवलोकन किया ।
इसके उपरांत विद्यालय और शिक्षकों क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप सभी बच्चों क़ो एक नई ऊर्जा के साथ कुछ नया सीखने क़ो मिलता हैँ,वही उन्होंने पर्यावरण क़ी जानकारी देते हुए वृक्षारोपण भी किया, इसके उपरांत विद्यालय के चेयरमैन अनूप सोनी और सेक्रेटरी अलोक सोनी ने सम्बोधित करते हुए । कहाँ अपने स्कूल में आयोजित समर कैंप यहाँ के सभी बच्चों एक नई ऊर्जा के साथ बहुत कुछ नई चीजे सिखने के लिए मिली हैँ और यह हर वर्ष अपने विद्यालय में संचालित रहेगा, इस दस दिवसीय संचालित समर कैंप में अपने विद्यालय के सभी बच्चों क़ो बहुत कुछ सिखने क़ो मिला हैँ, वही सभी खेलों का राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक,तीरदांजी के प्रशिक्षक धर्मेंद्र पाल, एयर रायफल एस पी यादव, किशोर कुणाल, वॉक्सीग रामप्रवेश तिवारी ने इस दस दिवसीय समर कैंप में एक नई जानकारी के साथ आत्मरक्षा के विधि क़ो सभी विद्यार्थी क़ो जानकारी दी साथ में पलामू के सुप्रसिद्ध मास्टर सैफ ऋषि कुमार ने दस दिवसीय समर कैंप में पिज्जा, वर्गर,सैंडवीच आदि व्यंजनों क़ो बनाने कि विधि को क़ो बतलाया जिससे बच्चें काफ़ी उत्साहित हुए, बच्चें के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक वेदव्रत मिश्रा, सुमित सोनी, अमित सोनी सत्य प्रकाश, सूरज, अलोक, नीरज, अलका, नम्रता, रश्मि, अंजली, सुतपा, नेहा, रागनी, कविता, आदित्य कुमार , आकाश कुमार, धीरज राज, सोनु कुमार आदि शिक्षकों ने बच्चों के साथ -साथ उत्साहित हुए, बच्चों के साथ -साथ सभी शिक्षकों क़ो भी इस दस दिवसीय समर कैंप में बहुत कुछ नई चीजे, जानकारियां प्राप्त हुई।
761 total views, 2 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के तिसरटेटूका पंचायत में बीडीओ सतीश भगत ने शुक्रवार को 50…
गढ़वा रंका विधानसभा में 2009 से 2019 की भांति सुचिता बहाल कराना ही प्राथमिकता :…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख करुणा…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट विशुनपुरा:श्री सूर्य मंदिर बिशुनपुरा के प्रांगण में मकर संक्रांति…
आख़िर आनंद सिन्हा किस खेल संघ पर कहर बरपाएंगे..?कालांतर में ख़ुद क्रिकेट खिलाड़ी रहे एवं…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए जुटे…