मेदिनीनगर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
आज प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने योग संस्थान योग युवा पलामू को उपहार स्वरूप साउंड सिस्टम देते हुए कहा मुझे खुशी है की जैसे- जैसे निगम क्षेत्र में पार्को का निर्माण हो रहा वैसे वैसे योगा करने वालों की संख्या बढ़ रही l पहले लोग बड़ा तालाब, गांधी उद्यान जहां गंदगी का अंबार लगा रहता था आज वहां लोग योगा कर रहे वही अब शहर का चर्चित कोयल रिवर फ्रंट पर भी शहर के गणमान्य लोग योगा करते नजर आ रहे l जब मैं इन सबों के बीच जाती और इनके चेहरों पर मुस्कान देखती हूं , वहां जब बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है, महिलाएं घर से बाहर निकल कर योगा करते नजर आती तो लगता है मेरा शहर बदल रहा और मुझे मेरे कार्यकाल मैं किए कार्यों का पारिश्रमिक मिल रहा l मुझे दुख होता है मेरे कार्यकाल में निर्मित अंबेडकर पार्क ( बड़ा तालाब) के घटिया निर्माण एवं रखरखाव को देख कर l मैंने संवेदक को करोड़ों का झरना जो 10 दिन भी नहीं चला को चालू करने, लाखों के लगे फूल पत्ती एवं घास को ठीक करने तथा नंगे वायरिंग एवं पानी की व्यवस्था ठीक करने को कहा था जिसका मैंने कार्य पूर्ण करने तक बोर्ड में एजेंडा लाकर संवेदक का भुगतान भी रोका पर अब तक नहीं किया गया l मैं इस संबंध में नगरआयुक्त एवं उपायुक्त पलामू से बात कर ठोस कदम उठाने को कहूंगी क्योंकि यह पार्क शहर का हृदय स्थल है l आज प्रथम महापौर को उपस्थित महिलाओं ने पार्क में निर्मित शौचालय की बदतर स्थिति को बताते हुए दैनिक सफाई हेतु आग्रह किया जिस पर प्रथम महापौर ने कहा अंबेडकर पार्क, गांधी उद्यान एवं मरीन ड्राइव के पार्क के शौचालय किसी एजेंसी को सफाई हेतु देने की बात नगर आयुक्त से करूंगी ताकि इन स्थानों पर खासकर महिलाओं को कोई असुविधा ना हो l इस अवसर पर मंजय कुमार, विपिन कुमार ,विकास कुमार, दीपू कुमार ,आलोक कुमार, दया सिंह, रतन जी, रंजीत जी एवं काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी
आज प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने योग संस्थान योग युवा पलामू को उपहार स्वरूप साउंड सिस्टम देते हुए कहा मुझे खुशी है की जैसे- जैसे निगम क्षेत्र में पार्को का निर्माण हो रहा वैसे वैसे योगा करने वालों की संख्या बढ़ रही l पहले लोग बड़ा तालाब, गांधी उद्यान जहां गंदगी का अंबार लगा रहता था आज वहां लोग योगा कर रहे वही अब शहर का चर्चित कोयल रिवर फ्रंट पर भी शहर के गणमान्य लोग योगा करते नजर आ रहे l जब मैं इन सबों के बीच जाती और इनके चेहरों पर मुस्कान देखती हूं , वहां जब बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है, महिलाएं घर से बाहर निकल कर योगा करते नजर आती तो लगता है मेरा शहर बदल रहा और मुझे मेरे कार्यकाल मैं किए कार्यों का पारिश्रमिक मिल रहा l मुझे दुख होता है मेरे कार्यकाल में निर्मित अंबेडकर पार्क ( बड़ा तालाब) के घटिया निर्माण एवं रखरखाव को देख कर l मैंने संवेदक को करोड़ों का झरना जो 10 दिन भी नहीं चला को चालू करने, लाखों के लगे फूल पत्ती एवं घास को ठीक करने तथा नंगे वायरिंग एवं पानी की व्यवस्था ठीक करने को कहा था जिसका मैंने कार्य पूर्ण करने तक बोर्ड में एजेंडा लाकर संवेदक का भुगतान भी रोका पर अब तक नहीं किया गया l मैं इस संबंध में नगरआयुक्त एवं उपायुक्त पलामू से बात कर ठोस कदम उठाने को कहूंगी क्योंकि यह पार्क शहर का हृदय स्थल है l आज प्रथम महापौर को उपस्थित महिलाओं ने पार्क में निर्मित शौचालय की बदतर स्थिति को बताते हुए दैनिक सफाई हेतु आग्रह किया जिस पर प्रथम महापौर ने कहा अंबेडकर पार्क, गांधी उद्यान एवं मरीन ड्राइव के पार्क के शौचालय किसी एजेंसी को सफाई हेतु देने की बात नगर आयुक्त से करूंगी ताकि इन स्थानों पर खासकर महिलाओं को कोई असुविधा ना हो l इस अवसर पर मंजय कुमार, विपिन कुमार ,विकास कुमार, दीपू कुमार ,आलोक कुमार, दया सिंह, रतन जी, रंजीत जी एवं काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी l
1,092 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के तिसरटेटूका पंचायत में बीडीओ सतीश भगत ने शुक्रवार को 50…
गढ़वा रंका विधानसभा में 2009 से 2019 की भांति सुचिता बहाल कराना ही प्राथमिकता :…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख करुणा…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट विशुनपुरा:श्री सूर्य मंदिर बिशुनपुरा के प्रांगण में मकर संक्रांति…
आख़िर आनंद सिन्हा किस खेल संघ पर कहर बरपाएंगे..?कालांतर में ख़ुद क्रिकेट खिलाड़ी रहे एवं…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए जुटे…