गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़दाग मोड़ के समीप कांडी से गढ़वा जा रही सिंगरा बस अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना बुधवार की सुबह तकरीबन सवा छः बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़े पांच बजे सिंगरा बस, जिसका नम्बर JH03AE2219 सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। कांडी से गढ़वा जाने के क्रम में सड़क से 20 फिट नीचे खाई में जा पलटी। इस दौरान चारों चक्का ऊपर हो गया था। सड़क से गुजर रहे राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से उक्त वाहन की सीसे को तोड़कर सभी सवारियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेंस व सुरक्षित वाहनों द्वारा रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया। इस दुर्घटना में 30 से अधिक सवारियों को घायल होने की बात बताई जा रही है, जिसमें डेढ़ दर्जन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में श्रीनगर बेबी देवी, दारीदह नागेंद्र सिंह, हरिगावां लालमणि देवी, कांडी रवि कुमार, सड़की नीरज कुमार, घटहुआँ पूनम देवी, चटनियां झुरवा जरही मुखलाल साह, पोलडी प्राची सिंह, मयंक सिंह, आराध्य सिंह, सड़की श्यामदेव , गढ़वा शांति देवी, तेनार अनिता देवी, दुमरसोत सरस्वती देवी, सहिजना गढ़वा शुभम पाल सहित अन्य का भी नाम शामिल है।
वहीं गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक घटना स्थल से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत था। वह कांडी से ही गाड़ी को लहराते हुए तेज रफ्तार में चल रहा था। अंत में घोड़दाग मोड़ के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पाकर उक्त गाड़ी पर सवार सवारियों के रिश्तेदार व परिजन पहुंचे। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ थी।
4,568 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…