बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट।
रविवार को चावल दिवस के अवसर अंचलाधिकारी सह एमओ निधि रजवार ने विशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न जनवितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने किसी भी पीडीएस दुकानदार के सुचना पट पर अपडेट नहीं लिखा देख फटकार लगाया। उन्होने सभी पीडीएस दुकानदारो को सुचना पट पर दो दिनो के अंदर स्टॉक अपडेट करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि यह निर्देश उपायुक्त महोदय के द्वारा दिया गया है जिसे हर हाल में स्टॉक का अपडेट सुचना पट्ट पर होना चाहिए, नहीं होने पर पीडीएस दुकानदारो पर कार्रवाई कि जायेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को कई आवश्यक दिशा -निर्देश दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक 15 व 25 तारीख को प्रखंड के पीडीएस दुकानों पर चावल दिवस मनाया जाता है। इसके तहत् संबंधित कर्मी को पंचायतों में प्रतिनियुक्त कर वितरण व्यवस्था के साथ -साथ अन्य कार्यों की जांच का निर्देश दिया गया है। इससे व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश बढ़ी है । प्रखंड में कहीं भी वितरण में गड़बड़ी ना हो इसके लिए अंचलाधिकारी सह एमओ पैनी नजर बनाई हुई है । एमओ ने कहा कि जो लोग चावल दिवस पर अपनी जनवितरण प्रणाली की दुकान नहीं खोलते हैं ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, निरीक्षण के दौरान एमओ की उपस्थिति में सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर पीएच कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि प्रत्येक माह के 15,16, 25 एवं 26 तारीख के अवकाश एव बन्दी की स्थिति में अगले दिन अन्य सामग्री जैसे धोती, लुन्गी, साड़ी आदि का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधि एव सतर्कता समिति के सदस्यो की उपस्थिति मे वितरण करने का निर्देश सभी पीडीएस दुकानदारों को दिया।
847 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…