*पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
हरिहरगंज (पलामू): प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसोत वर्तमान समय में अमरूद उत्पादन के लिए विख्यात है। पूरे जिले में इसकी चर्चा हो रही है। सिंचाई का पूरा व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के किसान रवि और खरीफ फसल को छोड़ फलों के खेती में अपना समय दे रहे हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सह किसान ब्रिगेड संरक्षक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह सरसोत (लुकुआ) स्थित अमरूद बागान पहुंचे और वहां के किसानों से मिले।इस दौरान कर्नल संजय सिंह ने बताया कि खेती किसानी अर्थव्यवस्था का मेरुदंड है प्रत्येक देश का विकास कृषि उत्पादन पर निर्भर है महामारी के दौरान खेती किसानी ही भारत की बड़ी आबादी के लिए ईंधन का काम किया है। हालांकि इस बर्ष बारीश नहीं होने की वजह से खरीफ और दलहन फसलों का उत्पादन प्रभावित हुआ है और सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके बावजूद भी यहां के किसानों ने अमरूद का पैदावार कर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने स्थानीय किसान विजय कुमार मेहता जी का सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपनी लगन और मेहनत से इस बंजर भूमि में अमरूद का खेती कर दिखाया यह पूरे पलामू के लिए गर्व की बात है। यहां की अमरूद की आसपास के राज्यों में भारी डिमांड है। हालांकि किसान विजय मेहता ने बताया कि इस बार बारिश नहीं होने और बिजली की लचर व्यवस्था के कारण अमरूद की खेती बहुत प्रभावित हुई है। पौधे में लगे फूल सूखकर गिर गए जिसके चलते मुझे लगभग पचास लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हम किसान अपने दम पर खेती करने को मजबूर हैं हमें सरकार की तरफ से ना तो कोई सब्सिडी दी दी जा रही है और ना ही भरपूर बिजली मुहैया कराया जा रहा है। सरकार के उदासीन रवैया से किसानों में भारी रोष है। दुसरे किसान घनश्याम विश्वकर्मा तथा अखिलेश मेहता ने बताया कि हम लोगों ने भी यहां पर लगभग 50 एकड़ में अमरूद का पौधा लगाना शुरू कर दिया है।
लेकिन समुचित बिजली नहीं मिलने के कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कर्नल संजय सिंह से इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। कर्नल संजय सिंह ने भी अमरूद का पौधा रोपण किया तथा सभी किसानों को आश्वस्त कराया की जल्द ही वे जिला पदाधिकारियों से मिलकर इस समस्या को उनके सामने रखेंगे और इसके निराकरण का प्रयास करेंगे। मौके पर किसान उमेश प्रसाद वर्मा वैकुंठ वर्मा दिनेश मेहता अजय सिंह सत्यनारायण यादव मनोहर सिंह और सुभाष कुमार उपस्थित थे।
274 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…