जिले के हर जरूरतमंद को कराया जाएगा ब्लड उपलब्ध:- विकास दुबे।
गढ़वा: स्वतंत्रता दिवस एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकाश दुबे के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने किया रक्तदान का आयोजन।
वही विकास दुबे ने कहा की आज मेरे जन्मस्थान ग्राम चोका निवास पर स्वतंत्रता दिवस व मेरे जन्मदिन पर 21 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किये हैं जो सभी धन्यवाद का भागी हैं।
रक्त एक अनमोल चीज है इसका उत्पादन नही किया जा सकता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गढ़वा ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मैं भी रक्तदान किया और साथ में उदय दुबे, अखिलेश्वर तिवारी, अजीत कुमार रजक, रोहित कुमार ठाकुर, ललित कुमार, मदन कुमार पांडे, सरोज पांडे, दीपक कुमार पांडे, शशी पांडे, विवेका पांडे, बजरंगी राम, प्रिंस कुमार सिंह, रूद्र प्रताप मिश्रा, प्रताप कुमार, राहुल कुमार निषाद, धीरज सिंह, पंकज कुमार, अंकित गोड़, कुंदन कुमार साहू, तैलग आलम सहित 21 लोगों ने रक्तदान किये हैं।
पिछले दिनों भी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 43 लोगों ने रक्तदान किया था और आगे भी रक्त को कमी को देखते हुए लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्त संकट को दूर करने में युवाओं की अहम भूमिका है और इसके लिए युवाओं व युवतियों को आगे आना होगा। हमारी टीम रक्त के जरूरतमंद को हर संभव रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास करती है।
इस इस दौरान समाजसेवी जेपी सोनी, अनूप कुमार, राजेन्द्र तिवारी, अरुण दुबे, योगी सेना प्रदेश अध्यक्ष विपुल धर दुबे, पंकज दुबे, पंकज दुबे, मुनचुन दुबे, गोलू दुबे, मनोज दुबे, हर्ष कश्यप, अंकित सिंघानिया आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे एवं सभो लोगो ने युवा समाजसेवी विकाश दुबे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए।
263 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…