पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
उंटारी रोड थाना पुलिस ने देसी कट्टा व 8एम एम की दो गोली के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमउरा नावा भिलमा निवासी विवेक कुमार पासवान पिता जितेंद्र पासवान तथा सोनपुरा स्टेट निवासी धनंजय कुमार पासवान पिता स्व0 दरोगा पासवान शामिल है।दोनों अपराधी हथियार की सप्लाई किया करते थे। जानकारी के अनुसार एएसआई मुन्नालाल जामुदा को सूचना मिली थी कि फेकनडीह मोड़ से आगे पक्की सड़क पर दो अनजान लड़के पैदल घुम रहें है, और उनके पास कुछ हथियार है। सूचना के बाद पुलिस जब फेकनडीह मोड़ पहुंची तो दोनों युवक पुलिस गाड़ी देखकर खेत की तरफ भागने लगे। तलाशी के दौरान पुलिस को विवेक कुमार पासवान के पैंट के दाहिना पॉकेट से 8 एमएम का दो जिंदा कारतुस और बाँया पॉकेट से काला रंग का एंड्रायड मोबाईल तथा धनंजय कुमार पासवान के कमर में बाँए तरफ खोसा हुआ एक देशी कट्टा और दहिना पॉकेट से काला रंग का एंड्रायड मोबाईल बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे देशी कट्टा, जिंदा कारतुस का सप्लाई करते हैं। जप्त देशी कट्टा को वे लोग तीन हजार रुपये में हुसैनाबाद के अलीनगर निवासी अभिषेक पासवान पिता स्व0 दिनेश पासवान से लिये थे और हथियार को अलीनगर जपला के मिंशु सिंह पिता राजा सिंह को देना था। हथियार मंगवाने के लिए मिंशु सिंह ने धनंजय कुमार पासवान को चार दिन पहले दस हजार रुपये दिया था। वहीं, धनंजय कुमार पासवान दस हजार रुपये मे से आठ हजार रुपये हथियार मंगवाने के लिए विवेक कुमार पासवान को दिया था। छापामारी टीम में हवलदार दिलीप कुमार किस्कु, पुलिस जवान राजन कुमार व प्रवेश कुमार शामिल थे।
461 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…