अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के द्वारा जल, जंगल, जमीन व रोजगार को लेकर प्रखंड कार्यालय रमना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद भाकपा द्वारा छ: सुत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ललीत प्रसाद सिंह को सौंपा गया। नौरंगी पाल के अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में अफसरशाही चरम सीमा को पार कर चुकी है। विकास कार्य में भारी लुट मची हुई है। कोई भी कार्य बिना घूस के नहीं हो रहा है। पहले टेबल के नीचे से लिया जाता और अब खुलेआम लिया जा रहा है। वहीं हाल सर्वे में भारी त्रृटि होने के कारण लोग परेशान हैं। इसके बावजूद इसे रद नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मालिक गैर मजरूआ भूमि को बकास्त बनाकर गरीब जोतदारों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्षों से जोत कोड़ करने वाले किसानों को बेदखल किया जा रहा है। जिसे भाकपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरुद्ध लड़ाई जारी रखेगी। वहीं झारखंड सरकार स्थानीय नीति नहीं बनाकर झारखंडी लोगों को रोजगार से वंचित कर रही है। कार्यक्रम को भाकपा के राज्य परिषद सदस्य गणेश सिंह, सहायक जिला मंत्री रामेश्वर प्रसाद अकेला, जिला परिषद सचिव राजकुमार राम, रामनाथ उरांव, राजकुमार भुईयां एवं मुन्ना राम आदि ने संबोधित किया। भाकपा द्वारा बीडीओ को सौंपे गये मांग पत्र में गढ़वा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करते हुए राहत कार्य चलाने, युरिया नदी, सुनील मुखर्जी नगर स्थित बगया – तलया नाला, सुखड़ा नदी में पक्का चेकडैम बनवाने, सुनील मुखर्जी नगर की भू दान गैर मजरूआ भूमि पर काबिज किसानों की भूमि से छेड़छाड़ कर बेदखल की साज़िश को रोकने, कजरी नदी, सतबहिनी नाला, बगया – तलया नाला पर पुलिया निर्माण कराने एवं रमना से बुलका होते हुए गनियारी गांव तक सड़क निर्माण कराने आदि मांग शामिल है।
187 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…