नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा जिला अमीन संघ के जिला अध्यक्ष श्री नवल किशोर तिवारी जी की अध्यक्षता में अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंदन कुमार ठाकुर जी का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला के कोषाध्यक्ष रविकांत पांडे जी के द्वारा किया गया। स्वागत कार्य में जिला अमीन संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा संबोधन भी किया गया। गढ़वा जिला अध्यक्ष श्री नवल किशोर तिवारी जी ने अपने संबोधन में श्री कुंदन कुमार ठाकुर को प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक स्वागत किया एवं बधाई दिया साथ साथ अध्यक्ष को यह सुझाव भी दिया कि आप झारखंड के प्रत्येक जिला अध्यक्ष को एक जगह जमा कर प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन अतिशीघ्र करें। एवं आमीन की जो जल बलम समस्या है उसका समाधान के लिए मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री से संपर्क करें जमीन के निचले स्तर का कार्य हम इनके द्वारा संपादित किया जाता है उसके बदले में अमीन को उचित मानदेय नहीं मिल रहा है । कम से कम सरकार को चाहिए प्रदेश के सभी अमीनो को सेवा नियमित किया जाए।
जिला अंचल अमीन संघ द्वारा सर्व समिति से प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार ठाकुर जी की उपस्थिति में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि संघ को मजबूती एवं सुदृढ़ बनाने के लिए सभी अमीन प्रत्येक माह₹250 संघ को सहयोग राशि जमा करेंगे साथ ही जिला स्तरीय प्रत्येक मांह छुट्टी का दिन एक बैठक आहत करने का निर्णय लिया गया ।बैठक की सफल बनाने के लिए इसकी सूचना एवं कार्य स्थल तय कर सभी तक जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्रुप संचालक जिला प्रवक्ता फैजुल्ला अंसारी जी को दिया गया।
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश शामिल संघ के अध्यक्ष श्री कुंदन कुमार ठाकुर द्वारा अनुरोध किया गया कि संघ को मजबूत बनाने में आप सबों की हमेशा सहयोग की जरूरत है। जिस तरह से आज मुझे इस माला से सम्मानित किए हैं। हम लोगों को इस माला से सीख लेना चाहिए कि सभी फूल एक साथ एक धागा में बंध गए तो माला बन गया यही फुल बिखर जाए तो फुल कहे जाएंगे ठीक उसी तरह से हम सभी को एक सूत्र में बंध कर संघ को सशक्त बनाने की जरूरत है। मैं आप सब लोगों को विश्वास दिलाता हूं शुरू से जो आप सभी के साथ मेरा संबंध रहा है उसमें कभी बदलाव नहीं होगा। हर समय आपके साथ मैं साफ हूं। जिला अमीन संघ के सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने के लिए प्रत्येक अमीन अपना-अपना सभी आश्रित सदस्यों के साथ एक ग्रुपिंग फोटो एवं साथ-साथ सभी सदस्य का आधार कार्ड यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाए। जिससे कि समय से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंदन कुमार ठाकुर को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें शामिल जिला अमीन संघ के सभी अमीन शामिल हुए।
105 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…