101 कन्याओं का सामूहिक विवाह इतिहास होगा साबित, अयूब
गढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी संस्था के कार्यालय जिला परिषद मार्केट में 6 दिसंबर को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संस्था के सचिव विकास कुमार माली के निर्देश पर गढ़वा स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक जिला प्रबंधक अयूब खान उर्फ बबन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में संस्था के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला प्रबंधक अयूब खान ने बताया कि कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी संस्था की ओर से 6 दिसंबर को शहर के टाउन हॉल के मैदान में 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है। जिसे लेकर सोमवार को गढ़वा कार्यालय में बैठक बुलाया गया था। बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 दिसंबर को होने वाले 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम गढ़वा के लिए इतिहास साबित होगा। उन्होंने कहा की अबतक संस्था 13 हज़ार कन्याओं की सादी करा चुका है।
जिसे लेकर संस्था के पदाधिकारी एवं सर्वेयरों के द्वारा पंचायत स्तर पर सर्वे का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने ग्रामीण जनता व मुखिया सहित प्रतिनिधियों से आग्रह किया है। कि अपने गांव, पंचायत, ब्लॉक में असहाय गरीब परिवार की अगर कन्याओं उनके माता-पिता शादी करने में असमर्थ हैं तो वह संस्था से आकर संपर्क करें। संस्था उनकी कन्याओं का शादी निशुल्क कराएगी। साथ ही साथ संस्था के द्वारा शादी के बाद विदाई कार्यक्रम में घरेलू उपयोगी सामग्री जैसे गोदरेज, पलंग दीवान, 51 पीस बर्तन सेट, ट्रंक, तोशक रजाई, बेडशीट, वर वधु का कपड़ा, श्रंगार सेट, आयरन, कुकर, कप सेट ट्रॉली बैग का भी वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 40 कन्याओं का संस्था में रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा हिंदू या मुस्लिम कन्याओं की शादी संस्था में होने वाले सामूहिक विवाह में कर सकते हैं। मुस्लिम परिवार के लोगों के लिए संस्था निकाह के द्वारा शादी कराएगी। साथ ही साथ हिंदू कन्याओं का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कराया जाएगा। इस अवसर पर गढ़वा काउंसलर प्रतिमा कुमारी, सदस्य रंजीत कुमार, सर्वेयर दीनानाथ साव, मुकेश कुमार मेहता, टिंकू तिवारी, हरिओम चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, निर्मला देवी, सुषमा देवी, लक्ष्मी देवी, रणजीत कुमार, अमानत खान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे।
182 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
गिरिडीह से लापता नाबालिग का शव बरामद, इलाके में सनसनीरिपोर्ट देवानंद कुमार शर्मा गिरिडीह जिले…
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…