भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी ने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण एवं स्वैच्छिक रक्तदान कर मनाया।
मौके पर भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना होगा। लोगों का रक्त के अभाव में जान नहीं जाए उनका जान बचाई जा सके। इसके लिए हर युवाओं को आगे बढ़ कर रहना होगा। उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता रक्तदान के क्षेत्र में लगातार बढ़ कर कार्य कर रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता अपने जीवन का हर खुशी समाज को समर्पित करते हैं रक्तदान हर व्यक्ति को करना चाहीए। रक्तदान करने से शरीर में तेजी से रक्त का प्रवाह होता है साथ ही बिमारी से बचाव भी होता है उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता दुसरे के लिए सहयोग की भावना से प्रेरित होकर काम करते हैं हर युवा को राष्ट्रहित के लिए संकल्पित हो कर अपने जन्मदिन पर केक काटने के बजाय रक्तदान कर मनाना चाहीए। भाजयुमो महामंत्री रक्तदाता विकास तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी खुशी को बांटकर मनाना चाहीए। रक्तदान करने से दुसरे का जीवन बचाया जा सकता है यह सबसे पुणीत कार्य है युवाओं को रक्तदान कर समाज में जागरूकता लाना चाहीए। मौके पर सुप्रित केशरी गुड्डू तिवारी अविनाश पासवान नवीन जायसवाल लक्ष्मीकांत पाण्डेय रक्तवीर विवेक तिवारी अनित तिवारी निखिल उपाध्याय विकाश तिवारी भरदुल डीजे ओमप्रकाश पासवान सुमीत तिवारी नवनीत चौबे संजय तिवारी ऋषि शुक्ला सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
159 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…