परवेज आलम की रिपोर्ट नौडीहा बाजार से
पलामू। जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान एवं संचालन अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने किया, बैठक में सबसे पहले प्रस्ताव लाया गया कि वैसे पदाधिकारियों जो बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं उन सभी का एक दिन का वेतन काटने की प्रस्ताव पारित किया गया, बैठक में अनुपस्थित रहने वाले , शिक्षा विभाग,वनों क्षेत्र पूर्वी छतरपुर , पशुपालन विभाग,प्रखंड सहकारिता विभाग,कनीय अभियंता पेयजल विभाग, कनीय अभियंता विद्युत विभाग छतरपुर,प्रखंड आवास कोडिनेटर को एक दिन की वेतन काटने की प्रस्ताव पारित किया गया, बैठक में बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम ने शिक्षा विभाग से संबंधित सवाल उठाते हुए कहा कि प्रखंड अंतर्गत अधिकतर वैध पारा शिक्षक जो विद्यालय से हाजिरी बनाकर गायब रहने का मुद्दा उठाया और प्रखंड परिसर में बने स्वास्थ्य केंद्र जो आज 11 बजे दिन तक ताला लटके रहने का मामला को उठाया वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान ने स्वास्थ्य केंद्र सरईडीह के मुद्दा उठाते हुए कहा कि एन एम के द्वारा प्रत्येक माह में 25 से 30 प्रसव का रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को दिया जा रहा है लेकिन हैरत की बात है कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र रात में बंद रहता है तो फिर प्रसव का रिपोर्ट कैसे हो रहा है , बैठक में उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान, अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव,बीस सूत्री उपाध्यक्ष अनवर हुसैन,बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम, नितिश कुमार, गजेन्द्र शर्मा, सनाउल्लाह अंसारी,अखरा देवी , मनरेगा बीपीओ दिपक कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक आकाश कुमार, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक दिपक कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक कुमार, जेएसपीएल एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
248 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…