नवरात्रि के अवसर पर स्थानीय नरगीर आश्रम मे चल रहे नौ दिवसीय रामकथा महायज्ञ के तीसरे दिन अयोध्या निवासी पूज्य संत प्रपन्नाचार्य जी ने बालकाण्ड के विभिन्न प्रसंगों का रोचक वर्णन प्रस्तुत किया। उन्होने भक्ति की तुलना गन्ने से की। जैसे गन्ना का मिठास ऊपर से नीचे की ओर धीरे धीरे बढ़ता जाता है ठीक उसी तरह भक्ति क्रमश: स्थूल से सूक्ष्म होते जाता है। भक्ति की पराकाष्ठा ईष्ट और मोक्ष की प्राप्ति है। प्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि कथा जब सुनने जाएं तो अपनी तार्किक बुद्धि और अहंकार को बाहर छोड़ कर जाएं। तभी आप कथा का सही लाभ ले पाएंगे। कलियुग मे ईश नाम की बड़ी महिमा है यह आस्था की चीज है। तार्किक बुद्धि भक्ति मे अवरोध उत्पन्न करता है। ईश्वर पर संशय करना अनिष्टकारी होता है। माता सती ने राम के ब्रह्म होने पर संशय किया था, उन्होने रामजी की परीक्षा ली फिर पति से असत्य भी बोला। पति के आज्ञा की अवहेलना करते हुए मैके गई जिस कारण उन्हें शरीर का त्याग करना पड़ा। सती के शरीर त्याग करने पर प्रलय के देवता शिव अत्यंत क्रोधित हुए। उनके क्रोध से वीरभद्र का आविर्भाव हुआ। वीरभद्र ने भगवान शिव का ध्यान किया और दक्ष की गर्दन मरोड़कर तोड़ डाली। फिर उसके सिर को हवनकुण्ड में भस्म कर दिया। इस तरह से दक्ष का यज्ञ विध्वंस हो गया। विध्वंस इसलिए हुआ क्योंकि ये यज्ञ धर्म की दृष्टी से नहीं था, ये तो शिव जी के अपमान के लिये था। इन्हीं सती का जन्म हिमालय के यहां पार्वती के रुप मे हुआ। इन्होंने भगवान शिव को पति रूप मे पाने के लिए घोर तपस्या की। हजार वर्षों तक कंद मूल खाकर, फिर सैकड़ों वर्षों तक साग पात तथा बाद मे सुखी बिल्व वृक्ष की पत्तियां खाकर उन्होने शिव आराधना की। कई कड़ी परीक्षाओं से गुजरने के बाद अंतत: वे शिव जी को वरण करने मे सफल रहीं। प्रपन्नाचार्य जी ने अपनी मधुर आवाज़ मे भजनों को गा कर शिव पार्वती विवाह का रोचक वर्णन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिव बारात भी निकाली गई जिसमे बच्चे भूत प्रेत के रुप धरे नाचते नजर आए।
पार्वती श्रद्धा स्वरूपा एवम शंकर विश्वास स्वरूप है। विश्वास होने पर कंकर कंकर शंकर हो जाता है। जगत के माता पिता शिव पार्वती मे श्रद्धा विश्वास रखनेवाले सदा उन्नति के अधिकारी होते हैं ।रामकथा के अध्यक्ष चन्दन जायसवाल ने शिव पार्वती विवाह मे शामिल सभी लोगों का आभार जताया तथा अधिक अधिक लोगो को इसमें भाग लेने की अपील की।
उपस्थित __डा लालमोहन मिश्र, द्वारिकानाथ पाण्डेय,अरुण दुबे, अमरेन्द्र मिश्रा, मनोज सिन्हा, बृजेश पाण्डेय,सुखबीर पाल, अवधेश कुशवाहा,दिलीप कुमार पाठक, राजन पाण्डेय,मनीष कमलापुरी,नीतेश कुमार गुड्डू, अरुण दुबे, अमरेन्द्र मिश्रा, बृजेश, धनंजय पाण्डेय, संजय अग्रहरि,दिनानाथ बघेल,,जयशंकर राम,बिकास ठाकुर,शान्तनु केशरी, श्रीपति पाण्डेय,रंजित कुमार,कृष केशरी, अमित पाठक,राजा बघेल,पीयूष कुमार,गौतम शर्मा,शुभम कुमार,गोलु बघेल,सुदर्शन मेहता आदि
127 total views, 3 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…