डंडई से संवाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट
डंडई मुख्य बाजार के विवादित सड़क की भूमि की मापी मंगलवार को तीसरे दिन संपन्न हो गई । विवादित सड़क की भूमि सरकारी भूमि बाजार समिति की होने की पुष्टि हुई है।उक्त सड़क के बीचो- बीच मकान बनाया जा रहा था जो पुष्टि के बाद लोगों ने गलत बताया वह सड़क बरकरार रहेगा। पूर्व की भांति लोग उसी सड़क से आवागमन करेंगे अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम के निर्देश पर पुलिस बल के साथ अंचल कर्मि, गांव के बुद्धिजीवी लोगों तथा दोनों पक्ष के चार- चार व्यक्तियों के उपस्थिति में मापी का कार्य तीसरे दिन पूरा किया गया। जिसका गहनता से मापी की गई और मापी के पश्चात लोगों ने पुष्टि की की विवादित सड़क की भूमि झारखंड सरकार के बाजार समिति की हैं। मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी इंद्रेश्वर सिंह ने बताया कि तीसरे दिन विवादित भूमि की मापी प्रशासन की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और मापी में पुष्टि हुआ कि उक्त विवादित भूमि झारखंड सरकार बाजार समिति की है जिसका सीमांकन कर दिया गया है दोनों पक्ष के समक्ष मापी का कार्य संपन्न हुआ है। बिदित हो कि कुछ दिन पूर्व कुछ स्थानीय लोग उक्त भूमि दाग नंबर 1513 तथा 1512 बता कर बाजार समिति, तहसील भवन सहित विभिन्न मुहल्लों को जोड़ने वाली सड़क के बीचो बीच मकान का नीव रख रहे थे। जिस पर बाजार समिति निवासियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया था जिसे लेकर लोगों ने अंचलाधिकारी से समस्या को सुलझाने की मांग करते हुए मापी कराने की मांग किया गया था । जिसको संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों के द्वारा मापी कराकर विवादित मामला को मंगलवार को सुलझा दिया गया।
692 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…