ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
उपायुक्त की अध्यक्षता में अबुआ आवास व अन्य विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, बैठक में निर्वाचन, मनरेगा, राजस्व, कृषि, समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों एवं योजनाओं पर उपायुक्त ने समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की बैठक की गई। बैठक में गढ़वा जिला में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास योजनाओं एवं विभिन्न विषयों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया। बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, निर्वाचन, मनरेगा, राजस्व, कृषि, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, राजस्व, भू अर्जन समेत अन्य विषयों एक-एक कर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 2024-25 हेतु 36686 प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप योग्य के लाभुकों का प्राथमिकता क्रम के अनुसार निबंधन, जिओ टैग एवं स्वीकृत करने की बात कही। अबुआ आवास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु अभियान चला कर अगले एक सप्ताह के अंदर कार्य में तेजी लाते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों को दिलाने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया। पीएम किसान योजना को लेकर भी उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एवं जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे जिले के किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल पाए।
इसके अतिरिक्त बैठक में मनरेगा, पोटो हो खेल विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, भू-अर्जन, छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण योजना आदि समेत अन्य योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु निर्देश दिया। अबुआ आवास को लेकर उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को पहुंचाने हेतु कार्य करें। साथ हीं योजना को लेकर किसी भी प्रकार की प्राप्त शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि हमें आपस में समन्वय बनाकर सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसलिए दिए गए निर्देश का सभी पदाधिकारी पूर्ण रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में निर्वाचन कार्य की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा, रंका, श्री बंशीधर नगर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, श्री बंशीधर नगर, जिला स्तरीय संबंधित वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थें।
197 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…