रंजन कुमार पासवान की रिपोर्ट
डंडई। प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालय संचालक विभागीय पदाधिकारी और सरकार का निर्देश को नहीं मान रहे हैं। उनके आगे उक्त दोनों का निर्देश कोई काम नहीं आता है। उनके द्वारा आदेश को अवहेलना करते हुए बेबाक रूप में अपने-अपने विद्यालयों का संचालन करने का काम किया जाता है। मामला प्रखंड क्षेत्र स्थित रारो गांव में संचालित एक निजी विद्यालय ब्राइट फ्यूचर स्कूल से जुड़ा है। विद्यालय को पूर्व की तरह शनिवार को भी नियत समय पर संचालित होते देखा गया । विद्यालय में सैकड़ो से भी अधिक बच्चे शनिवार के दिन पठन-पाठन करते देखे गए। उसके बाद जब छुट्टी हुई तो बारिश की पानी में ही सभी बच्चे भींगते हुए अपने-अपने घर लौट गए । इस दौरान बारिस की पानी में भींगकर अपने घर जा रहा विद्यालय के वर्ग 2 का छात्र प्रयांश कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार को भी मैं अपने विद्यालय ब्राइट फ्यूचर स्कूल में पढ़ने आया था और आज शनिवार को भी आया हूं । उन्होंने कहा कि मेरे अलावा बहुत ज्यादा बच्चे भी शनिवार को विद्यालय में पढ़ने आए थे ।प्रयांश ने कहा कि हम लोगों में किसी से भी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा शनिवार को विद्यालय नहीं आने की बात बताई गई थी। जबकि मौसम के पूर्वानुमान को लेकर विद्यार्थियों के हित में प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 3 तारीख शनिवार को राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन वह विद्यालय अपने नियत समय के अनुसार शनिवार को भी संचालित होते रहा। विद्यालय का यू डाइस कोड 20011 202009 है । यह विद्यालय के दीवारों पर लगे फ्लेक्स बोर्ड में नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं के बने आई कार्डों पर देखा जाता है । जबकि इसे आम तौर पर विद्यालय के नाम से बने फ्लक्सबोर्ड पर लिखा हुआ होना चाहिए था ।यह यू डायस कोड विद्यालय के नाम पर बने बोर्ड के बजाय बच्चों के आई कार्ड पर लिखा हुआ क्यों है कहना बड़ी मुश्किल है ।
मामले में विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार ने बताया की किसी भी स्तर से जानकारी नहीं मिलने के कारण मैं अपने विद्यालय को शनिवार के दिन भी नियमित रखा था । उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे आदरणीय मुख्यमंत्री के निर्देश की जानकारी मिली मैं बिना देर किए विद्यालय बंद कर बच्चों को छोड़ दिया ।
131 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…