विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेराल प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं राजनीतिक दल के कार्यालय पर धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। प्रखंड परिसर में प्रमुख दीप माला कुमारी ,थाना परिसर में थाना प्रभारी विष्णु कांत ,सी एच सी मे चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ,पशुपालन कार्यालय पर डॉक्टर के के सिंह, ब्लॉक परिसर स्थित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक गंगेश पांडे ,पूर्वी पंचायत कार्यालय पर मुखिया राम सागर महतो ,पश्चिमी पंचायत कार्यालय पर उर्मिला देवी ,पतंजलि कार्यालय पर डॉक्टर अनिल शाह ,झामुमो कार्यालय पर दशरथ प्रसाद ,भाजपा कार्यालय पर रुपू महतो तथा मनोज जायसवाल एस डी मेमोरियल एकेडमी में निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र, एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टन में निदेशक धर्मेंद्र देव, एस बी अकादमी में निदेशक मदन यादव, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डन सुधा कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक लालता पटेल ,गोपीनाथ सिंह बी एड कॉलेज में पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: एस डी मेमोरियल एकेडमी में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती बसेरा.. तथा जयतु जयतु भारत…. आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। एस जी एन मॉडर्न किंडरगार्डन स्कूल में भी झांकी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। हसनदाग गांव में मुखिया फुलवंती देवी द्वारा झंडोतोलन के बाद, बुजुर्ग युवा तथा बच्चों के बीच अलग-अलग दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इसके अतिरिक्त प्रखंड के अन्य जगहों पर भी आन बान शान के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया।
110 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…